निक्षालन और ऑक्सीकरण द्वारा निर्मित मृदा कौन-सी होती है?

(A) काली मिट्टी
(B) मखरला (लैटेराइट) मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) पहाड़ी मिट्टी

Answer : मखरला (लैटेराइट) मिट्टी

Explanation : निक्षालन और ऑक्सीकरण द्वारा निर्मित मृदा मखरला (लैटेराइट) मिट्टी होती है। लेटेराइट मृदा का निर्माण निश्रालन और ऑक्सीकरण से होता है। इसका निर्माण ऐसे भागों में होता है जहां शुष्क व नमीयुक्त मौसम बारी-बारी से होता है। यह लेटेराइट चट्टानों की टूट-फूट से बनती है। गहरी लेटेराइट मिट्टी में लौह ऑक्साइड और पोटाश की मात्रा अधिक होती है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nikshalan Aur Oxikaran Dwara Nirmit Mrda Kaun Se Hoti Hai