नेवलों की पूजा किस दिन की जाती है?

(A) गुरु पूर्णिमा
(B) निडरी नवमी
(C) योगिनी एकादशी
(D) नेवालाष्टमी

asked-questions
Question Asked : Rajasthan Police Constable Exam 2013

Answer : निडरी नवमी (श्रावण कृष्ण नवमी)

नेवलों की पूजा निडरी नवमी के दिन की जाती है। जिन घरों में बार-बार सर्प निकलते हैं या जिन्हें बार-बार सर्प दिखायी देते हैं या जिन पर स्वप्नावस्था में सांपों का आक्रमण होता रहता है वह श्रावण शुक्ल नवमी में नेवलों की पूजा करते है। ‘ऊँ नमो नारायणाय’ या ‘नेवलाय नमः’ के जाप व नेवले के पूजन से सुख-समृद्धि, कुल-परंपरा का विस्तार व अनिष्ट मिट जाते है।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी राजस्‍थान
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nevlo Ki Puja Kis Din Ki Jati Hai