नीम न मीठा होय सींचो गुड़ घी से का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) चाहे कितना भी प्रयास किया जाय पर बुरे लोगों का स्वभाव नहीं बदलता
(B) अच्छे दिनों में सब हैं
(C) चुप्पा बहुत होशियार होता है
(D) रक्षक ही जब भक्षक हो जाए तो कोई विकल्प नहीं

Answer : चाहे कितना भी प्रयास किया जाय पर बुरे लोगों का स्वभाव नहीं बदलता

Explanation : नीम न मीठा होय सींचो गुड़ घी से का अर्थ neem na mitha hoy sincho gud ghi se है 'चाहे कितना भी प्रयास किया जाय पर बुरे लोगों का स्वभाव नहीं बदलता।' हिंदी लोकोक्ति नीम न मीठा होय सींचो गुड़ घी से का वाक्य में प्रयोग होगा – बद्रेआलम के पिता ने प्यार दुलार से बहुत कोशिश की कि वह पनी बुरी आदतें सुधार ले लेकिन उसका स्वभाव बिल्कुल नहीं बदला। सच ही कहा  हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'नीम न मीठा होय सींचो गुड़ घी से' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Neem Na Mitha Hoy Sincho Gud Ghi Se