नील दर्पण का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया था?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) मधुसूदन दत्त
(C) दीनबन्धु मित्र
(D) बंकिम चन्द्र चैटर्जी

Answer : मधुसूदन दत्त

Explanation : नील दर्पण का अंग्रेजी में अनुवाद मधुसूदन दत्त ने किया था। प्रख्यात बांग्ला नाटककार दीनबंधु मित्र रचित 'नील दर्पण' एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण नाटक है, जो अपने समय का एक सशक्त दस्तावेज़ भी है। यह 1860 में प्रकाशित हुआ था, तब बंगाली समाज और अंग्रेज शासक दोनों में तीव्र प्रतिक्रिया हुई थी। एक ओर बंगाली समाज ने इसका स्वागत किया तो दूसरी ओर अंग्रेज शासक इससे तिलमिला उठे। चर्च मिशनरी सोसायटी के पादरी रेवरेंड जेम्स लॉग ने 'नील दर्पण' का अंग्रेजी अनुवाद प्रकाशित किया तो अंग्रेज सरकार ने उन्हें एक माह की जेल की सजा सुनायी। ऐसे नाटकों की विद्रोही भावना के दमन हेत अंग्रेज सरकार ने 1876 में 'ड्रेमेटिक परफॉर्मन्सेज़ कन्ट्रोल एक्ट' जारी किया। बंगाल में गोरे निलहे किसानों को थोड़ा सा अग्रिम देकर जबरदस्ती नील की खेती करवाते थे जो किसानों के लिए एक बोझ बन गया था।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Neel Darpan Ka Angreji Mein Anuvad Kisne Kiya Tha