Explanation : एनसीसी का उद्देश्य (Aims of NCC) कैडेट्स में अनुशासन की भावना, ड्रेस पहनना, चलना फिरना सीखना, मिल जुलकर कार्य करना, आदेशों को मानने की आदत डालना, कमांड कंट्रोल सीखना व आत्मबल का विकास करना है। पंडित हृदयनाथ कुंजरू समिति की सिफारिश के आधार पर 1948 के 31वें एनसीसी अधिनियम के तहत 16 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर (National Cadet Corps-NCC) की स्थापना की गई। इसका मोटो एकता और अनुशासन (Unity and discipline) है। राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
राष्ट्रीय कैडिट कोर के उद्देश्य (Aims of NCC) हैं–
(1) देश के युवाओं में चरित्र, साहचर्य, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्षता, रोमांच, स्पोर्ट मैनशिप, तथा नि:स्वार्थ सेवा-भाव का संचार करना।
(2) संगठित, प्रशिक्षित एवं प्रेरित युवकों का एक मानव संसाधन तैयार करना। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करना एवं देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना।
(3) सशस्त्र सेना में जीविका (कैरियर) बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने हेतु उचित वातावरण प्रदान करना।
वर्तमान में एनसीसी कैडिट्स की स्वीकृत संख्या कुल 13 लाख है। देश के सभी जिलों के 8410 स्कूलों तथा 5251 कॉलेजों में एनसीसी है। इनको प्रशिक्षित करने के लिए देश में 91 ग्रुप हैडक्वार्टस, 763 आर्मी बिग यूनिट्स (टेक्नीकल एवं गर्ल्स सहित),58 नेवल विंग यूनिट्स तथा 58 एअर स्क्वाड्रन कार्यरत हैं। राष्ट्रीय कैडिट कोर का नेटवर्क केंद्र शासित अंडमान निकोबार एवं लक्ष्यद्वीप, उत्तर में लेह, पश्चिम में कच्छ तथा पूर्व में कोहिमा तक फैला हुआ है।
....अगला सवाल पढ़े