Explanation : एनसीसी NCC गान के रचयिता सुदर्शन फाकिर (Sudarshan Faakir) है। राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का राष्ट्रीय गीत ‘हम सब भारतीय हैं’ लिखने वाले अज़ीम शायर सुदर्शन फाक़िर का जन्म पूर्वी पंजाब के फिरोजपुर में 19 दिसंबर, 1934 को हुआ था। बहुत ही सीधे सरल शब्दों में बातों के कह देने में माहिर सुदर्शन फ़ाकिर को एक विशिष्ट शायर का दर्जा प्राप्त था। जालंधर के डीएवी कॉलेज से बीए करने के बाद राजनीति शास्त्र तथा अंग्रेजी में एमए किया। उनका निधन 18 फरवरी, 2008 को हुआ।
एनसीसी गीत
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं।
अपनी मंज़िल एक है, हा हा हा एक है, हो हो हो एक है।
हम सब भारतीय हैं।
कश्मीर की धरती रानी है, सरताज हिमालय है,
सदियों से हमने इस को अपने खून से पाला है।
देश की रक्षा की खातिर हम शमशीर उठा लेंगे,
हम शमशीर उठा लेंगे।
बिखरे-बिखरे तारे हैं हम, लेकिन झिलमिल एक है,
हा हा हा एक है, हो हो हो एक है,
हम सब भारतीय है।
मंदिर, गुरूद्वारे भी हैं यहाँ, और मस्जिद भी है यहाँ,
गिरिजा का है घड़ियाल कहीं मुल्ला की कहीं है अजां
एक ही अपना राम हैं, एक ही अल्लाह ताला है,
एक ही अल्लाह ताला हैं।
रंग बिरंगे दीपक हैं हम, लेकिन जगमग एक है,
हा हा हा एक है, हो हो हो एक है.
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं।
....अगला सवाल पढ़े