राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard-NSG) – देश में आतंकवाद की चुनौती का सामना करने के लिए वर्ष 1984 में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की स्थापना की गई। इसका सिद्धांत ‘सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा’ है और मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड एनएसजी यूके के एसएएस और जर्मनी के जीएसजी-9 कमांडो बलों के पैटर्न पर आधारित है। इसके दो समूह हैं – स्पेशल एक्शन ग्रुप (SAG) जिसमें सैन्य कर्मचारी होते हैं और स्पेशल रिजर्व ग्रुप (SRG) जिसमें राज्य पुलिस बलों के कर्मचारी होते हैं। एनएसजी कमांडो को आमतौर पर ब्लैक कैट कमांडो के नाम से जाना जाता है। इनकी ट्रेनिंग मानेसर, हरियाणा में होती है।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) गृह मंत्रालय के तहत अपना काम करती है। ऑपरेशन ब्लू स्टार और इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राज्यों में दंगा कंट्रोल करने में इसकी मदद ली गई थी। वर्ष 1986 में पंजाब के गोल्डन टेंपल में ‘ऑपरेशन ब्लैक थंडर’ में एनएसजी का अहम योगदान था। साथ ही NSG का इस्तेमाल वीआईपी की सुरक्षा के अलावा बड़े ऑपरेशंस को अंजाम देने में भी किया जाता है।