नेशनल लिबरेशन फेडरेशन किसने बनाया था?

(A) मोतीलाल नेहरू और सीआर दास
(B) मोहम्मद अली और सीआर दास
(C) टीबी सप्रू और एमआर जयकर
(D) एमआर जयकर और सीआर दास

Answer : टीबी सप्रू और एमआर जयकर

Explanation : नेशनल लिबरेशन फेडरेशन टीबी सप्रू और एमआर जयकर ने बनाया था। नेशनल लिबरेशन फेडरेशन (लिबरल पार्टी) की स्थापना वर्ष 1919 में सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने की थी। जबकि इसके प्रमुख नेताओं में तेज बहादुर सप्रू (टीबी सप्रू), बीएस श्रीनिवास और एमआर जयकर थे। इस पार्टी के मूल तत्वों में नागरिक स्वतंत्रता, स्वतंत्रता, अखंडता, समानता और न्याय की प्राथमिकता को सुरक्षित करना आदि शामिल था।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : National Liberation Federation Kisne Banaya Tha