नाखून क्यों बढ़ते हैं निबंध का क्या उद्देश्य है?

(A) सामाजिक बुराइयों से हार जाना
(B) हिंसा से ग्रसित होकर असभ्य बनना
(C) समाज के अपवाद
(D) हिंसा से मुक्त होकर सभ्य बनने का प्रयत्न

Answer : हिंसा से मुक्त होकर सभ्य बनने का प्रयत्न

Explanation : नाखून क्यों बढ़ते हैं निबंध का उद्देश्य हिंसा से मुक्त होकर सभ्य बनने का प्रयत्न है। नाखून आदिम हिंसक मनोवृत्ति का प्रतीक है, इसे बार बार काट देना सभ्यता का प्रतीक है। जब मनुष्य के नाखून बार-बार बढते हैं और मनुष्य उन्हें बार-बार काट देता है तथा इस तरह वह सभ्य बनने का प्रयत्न करता है। इसी तरह मानव जीवन में आए दिन अनेक सामाजिक बुराइयों का सामना होता है। सभ्य समाज इसको नियंत्रित करने का प्रयत्न करता है, साधु-संत अपने उपदेशों द्वारा मानव की इन बुराइयों से दूर रहने के लिए सचेत करते रहते है। 'नाखून क्यों बढते है' हजारी प्रसाद द्विवेदी का प्रसिद्ध निबंध है। इनके अन्य प्रमुख निबन्ध हैं-अशोक के फूल, कल्पलता, आलोक पर्व, विचार और वितर्क, मध्यकालीन, धर्मसाधना, विचार प्रवाह तथा कुटज। सरलता के साथ व्यंग विनोद-प्रियता इनके निबन्धों की निजी विशेषता है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nakhun Kyon Badhate Hain Nibandh Ka Kya Uddeshy Hai