‘नगरीकरण एक प्रक्रिया है और नगरवाद एक परिस्थिति है’ किसने कहा?

(A) बर्गेल
(B) एंडरसन
(C) घुरिए
(D) राव

Answer : बर्गेल

Explanation : 'नगरीकरण एक प्रक्रिया है और नगरवाद एक परिस्थिति है', बर्गेल ने कहा था। जनसंख्या का ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों में जाना ‘नगरीकरण' कहलाता है। इसके परिणामस्वरूप जनसंख्या का बढ़ता हुआ भाग ग्रामीण स्थानों में रहने की बजाय शहरी स्थानों में रहता है। थॉमसन वारन (एनसाइक्लोपीडिया ऑफ सोशल साइंसेज) ने इसकी परिभाषा इस प्रकार की है-'यह ऐसे समुदायों के व्यक्तियों, जो प्रमुख रूप से या पूर्ण रूप से कृषि से जुड़े हुये हैं, का उन समुदायों में जाना है जो साधारणतया (आकार में) उनसे बड़े हैं और जिनकी गतिविधियाँ मुख्यरूप से सरकार, व्यापार, उत्पादन या इनसे सम्बद्ध कारोबार पर केंद्रित हैं'। एंडर्सन (1953-11) के अनुसार नगरीकरण एकतरफा प्रक्रिया न होकर दोतरफा प्रक्रिया है। इसमें केवल गाँवों से शहरों में जाना नहीं होता, परंतु इसमें प्रवासी के रुखों, विश्वासों, मूल्यों और व्यवहार के स्वरूपों में भी परिवर्तन होता है। उसने नगरीकरण की पाँच विशेषताएँ बताई हैंमुद्रा अर्थव्यवस्था, सरकारी प्रशासन, सांस्कृतिक परिवर्तन, लिखित अभिलेख, और अभिनव परिवर्तन।
Tags : समाजशास्त्र प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nagrikaran Ek Prakriya Hai Aur Nagarwad Ek Paristhiti Hai Kisne Kaha