नागरिक शास्त्र के बहुविकल्पीय प्रश्न (Nagrik Shastra MCQ in Hindi) : दोस्तों, यहां Top 50 Civics Questions का संग्रह दिया गया है। इसमें से कई प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे भी जा चुके है और आगामी परीक्षाओं में आने की संभावना भी सबसे ज्यादा है। इसलिए अगर आप TGT, PGT, GDCL, GIC, LT Grade, NET, JRF आदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने जा रहे है, तो नागरिक शास्त्र (important Civics questions) के यह महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए मददगार साबित होगें।
1. किस देश की संसद को ‘संसदों की जननी’ कहा जाता है?
(A) ब्रिटेन ✔
(B) संयुक्त राष्ट्र अमरीका
(C) कनाडा
(D) भारत
2. जिले में कानून व्यवस्था कायम करने के लिए, जिला पुलिस पर सामान्य नियंत्रण किसका होता है?
(A) डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर जिलाधिकारी ✔
(B) पुलिस अधीक्षक
(C) जिले के संसद का सदस्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) कार्ल मार्क्स : द पावर्टी ऑफ फिलॉसफी
(B) वी. आई. लेनिन : स्टेट एण्ड रिवोल्यूशन
(C) जोसफ स्टालिन : वेज, लेबर एंड कैपिटल ✔
(D) फ्रेडरिक एंजिल्स : ऑरिजिन ऑफ फैमिली, प्राइवेट प्रॉपर्टी एंड द स्टेट
4. ‘राज्य एक नैतिक संस्था है जो मनुष्य के पूर्ण नैतिक विकास के लिए अपरिहार्य है।’ इस वक्तव्य का संबंध किससे है?
(A) व्यक्तिवादियों से
(B) आदर्शवादियों से ✔
(C) अराजकतावादियों से
(D) मार्क्सवादियों से
5. कौनसा देश सेन्टो (CENTO) का एक सदस्य नहीं था?
(A) यू.एस.ए. ✔
(B) यू.के.
(C) तुर्की
(D) पाकिस्तान
6. दबाव समूह कौनसा तरीका नहीं अपनाते हैं?
(A) संगोष्ठी
(B) प्रचार
(C) लॉबींग
(D) चुनाव लड़ना ✔
7. भारत के सर्वोच्च विधि अधिकारी किसे माना जाता है?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) मंत्री, विधि एवं न्याय
(C) भारत का महान्यायवादी ✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. हूवर आयोग ने किस पर आधारित संगठन के निर्माण की सिफारिश की थी?
(A) प्रयोजन ✔
(B) प्रक्रिया
(C) व्यक्ति
(D) स्थान
9. अल्पविकास को समझाने के लिए ‘डिपेंडेंसी थ्योरी’ का विचार किसने प्रस्तुत किया?
(A) वि. आई. लेनिन
(B) गुंडर फ्रांक
(C) समीर अमीन ✔
(D) इनमें कोई नहीं
10. निम्नलिखित में से कौन गांधी-दर्शन से संबंधित है?
1. न्यासिता 2. नई तालीम 3. हिजरत 4. सर्वोदय
(A) 1, 2 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 1 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4 ✔
11. स्वतंत्रता और समानता एक-दूसरे के विरोधी हैं, यह मत किसका था?
(A) लॉर्ड एक्टन का ✔
(B) टी.एच. ग्रीन का
(C) एच.जे. लास्की का
(D) ई. बार्कर का
12. एक वित्त विधेयक किसकी सिफारिश के बिना विधान सभा में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है?
(A) स्पीकर
(B) राज्यपाल ✔
(C) मुख्यमंत्री
(D) वित्तमंत्री
13. संयुक्त राष्ट्र ने किस दशक को ‘महिलाओं के दशक’ के रूप में घोषित किया?
(A) 1976-1985 ✔
(B) 1986-1995
(C) 1966-1975
(D) 1971-1980
14. एक कठोर संविधान वह है–
(A) जिसे संशोधित न किया जा सके
(B) जिसे आंशिक रूप से संशोधित किया जा सके
(C) जिसे सामान्य विधि-निर्माण प्रक्रिया की विधि से भिन्न विधि से संशोधित किया जा सके ✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. किसने उदारवादी प्रजातंत्र की विश्वव्यापी विजय को ‘इतिहास के अंत’ के रूप में व्याख्यायित किया?
(A) समीर अमीन ने
(B) डेविड हेल्ड ने
(C) फ्रांसिस फुकोयामा ने ✔
(D) सैमुएल पी. हण्टिंग्टन ने
16. किस प्रशासकीय अभिकरण के पास कार्य संपादन का एकाधिकार है?
(A) सूत्र अभिकरण ✔
(B) स्टाफ अभिकरण
(C) सहायक अभिकरण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. प्लेटो ने निम्नलिखित पुस्तकों में किसमें मिश्रित सविधान की अवधारणा का उल्लेख किया है?
(A) द रिपब्लिक
(B) द लॉज ✔
(C) स्टेट्समैन
(D) पॉलिटिक्स
18. भारत के संविधान के अंतर्गत कौनसा एक मूल कर्तव्य नहीं है?
(A) लोक निर्वाचन में मतदान करना ✔
(B) वैज्ञानिक मनोभाव का विकास करना
(C) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना
(D) संविधान से आबद्ध रहना और इसके आदर्शों का सम्मान करना
19. कौनसा देश BIMSTEC का सदस्य नहीं है?
(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) थाईलैंड
(D) स्पेन ✔
20. कौनसी रचना एक संविदावादी विचारक की नहीं है?
(A) सोशल कान्ट्रॅक्ट
(B) लेवायथन
(C) ऑन लिबर्टी ✔
(D) टू ट्रीटीज ऑन गवर्नमेंट
21. बहुलवादी किसे महत्व देते हैं?
(A) राज्य को
(B) समूहों और संगठनों को ✔
(C) सरकार को
(D) न्यायपालिका को
22. यदि भारत के राष्ट्रपति को अपना पद त्यागना हो, तो उसे पद त्याग का अपना पत्र किसे संबोधित करना चाहिए?
(A) प्रधानमंत्री को
(B) उप-राष्ट्रपति को ✔
(C) मुख्य न्यायमूर्ति को
(D) अध्यक्ष को
23. ‘कानून समस्त वासनाओं से रहित विवेक है’ (यह ईश्वर तथा विवेक की विशुद्ध वाणी है), यह परिभाषा किसने दी है?
(A) अरस्तू ✔
(B) सेंट थॉमस एक्विनास
(C) मान्टेस्क्यू
(D) इनमें से कोई नहीं
24. सामूहिक सुरक्षा व्यवस्था किसकी अनुमति नहीं देती है?
(A) शस्त्रीकरण की
(B) तटस्थता की ✔
(C) A और B दोनों की
(D) इनमें से कोई नहीं
25. कौन यह मानता है कि स्वतंत्रता और समानता एक-दूसरे के पूरक हैं?
(A) डी. टॉकयूविल
(B) एफ. ए. हायक
(C) आर. एच. टॉनी ✔
(D) आई. बर्लिन
26. भारत के निर्वाचन आयोग का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
(A) अनुच्छेद 324 ✔
(B) अनुच्छेद 325
(C) अनुच्छेद 322
(D) अनुच्छेद 323
27. काप्लान के अनुसार शक्ति-संतुलन व्यवस्था की सर्वाधिक संभावित परिणति होगी–
(A) अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था
(B) एकध्रुवीय व्यवस्था
(C) द्विध्रुवीय व्यवस्था ✔
(D) इनमें से कोई नहीं
28. नेतृत्व के गुणमूलक दृष्टिकोण के प्रणेता कौन है?
(A) आर. एम. स्टॉगडिल
(B) चेस्टर बर्नार्ड ✔
(C) कूण्ट्ज तथा ओ ‘डोनेल
(D) फिडलर
29. किसने कहा, ‘राजनीति को विज्ञान मानना तो बहुत दूर रहा, यह कलाओं में भी सबसे पिछड़ी हुई कला है?’
(A) मेटलेंड
(B) बक्कल ✔
(C) लीकॉक
(D) गेटेल
30. नगर-राज्य’ का संबंध किससे माना जाता है?
(A) प्राचीन मिस्र से
(B) प्राचीन भारत से
(C) प्राचीन यूनान से ✔
(D) प्राचीन चीन से
31. जिला और सत्र न्यायाधीश किसके सीधे नियंत्रण में कार्य करता है?
(A) जिलाधिकारी के
(B) राज्य का उच्च न्यायालय के ✔
(C) राज्य का विधि मंत्री के
(D) राज्य का राज्यपाल के
32. ‘प्राकृतिक अवस्था शांति, सद्भावना, पारस्परिक सहयोग तथा सुरक्षा की अवस्था है।’ यह कथन किसका है?
(A) हॉब्स का
(B) रूसों का
(C) लॉक का ✔
(D) टी.एच. ग्रीन का
33. किसका कथन है कि, ‘निर्णयन विभिन्न विकल्पों के चुनाव की एक सरलतम विधि है?’
(A) टैरी
(B) मैक्फारलैंड
(C) हरबर्ट साइमन
(D) रे.ए. किलियंस ✔
34. शांति के लिए ‘एकता प्रस्ताव’ से संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अभिकरण की शक्ति में वृद्धि हुई?
(A) महासभा ✔
(B) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
(C) सुरक्षा परिषद्
(D) न्यास परिषद्
35. राम मनोहर लोहिया किसके समर्थक थे?
(A) विकेंद्रीकृत समाजवाद ✔
(B) साम्यवाद
(C) गिल्ड समाजवाद (श्रेणी समाजवाद)
(D) फेबियन समाजवाद
36. अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली आधारित है–
(A) एक व्यक्ति में सत्ता केंद्रित करने में
(B) अनेक व्यक्तियों को सत्ता प्रदान करने में
(C) सरकार के तीन अंगों के मध्य सत्ता पृथक्करण में ✔
(D) केंद्र और राज्यों के बीच सत्ता विभाजित करने में
37. किसने समाजवाद के अंतर्गत सांस्कृतिक क्रांति का विचार प्रतिपादित किया?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) माओ त्से तुंग ✔
(C) वी.आई. लेनिन
(D) जे. स्टालिन
38. निम्नलिखित में से क्या प्रशासन पर विधायी नियंत्रण का साधन नहीं है?
(A) प्रदत्त विधायन ✔
(B) स्थगन प्रस्ताव
(C) प्रश्न काल
(D) शून्य काल
39. भारत के संविधान में समानता का अधिकार किन पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है?
(A) अनुच्छेद 16 से 20
(B) अनुच्छेद 14 से 18 ✔
(C) अनुच्छेद 15 से 19
(D) अनुच्छेद 13 से 17
40. किसने कहा, ‘यूनान ने एकता-विहीन लोकतंत्र विकसित किया, रोम ने लोकतंत्र-विहीन एकता कायम किया?’
(A) गार्नर ने
(B) विलोबी ने
(C) अरस्तू ने
(D) गेटेल ने ✔
41. निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) सत्य की सम्प्रभुता-एम.के. गांधी
(B) नवमानववाद-अरविंद घोष ✔
(C) सर्वहारा की तानाशाही-वी.आई. लेनिन
(D) नवप्रजातंत्र-माओ-त्से-तुंग
42. संयुक्त राष्ट्र का कौनसा अंग अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद् ✔
(C) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
(D) सचिवालय
43. कौनसा उद्देश्य भारत के संविधान की प्रस्तावना में सम्मिलित नहीं है?
(A) विचार की स्वतंत्रता
(B) आर्थिक स्वतंत्रता ✔
(C) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(D) विश्वास की स्वतंत्रता
44. संयुक्त राष्ट्र अमरीका और भूतपूर्व सोवियत संघ के वर्षदर्भ में ‘देतांत’ (डेटेंट) का क्या तात्पर्य है?
(A) परस्पर शत्रुता
(B) दोनों के मध्य तनाव में शिथिलता ✔
(C) परस्पर अविश्वास
(D) प्रतिस्पर्धा
45. राष्ट्रीय हित को कौन विश्व राजनीति का अंतिम और निर्णायक तत्व मानता है?
(A) मॉरगेन्थाऊ ✔
(B) वी.वी. डाईक
(C) जोसेफ फ्रैंकल
(D) पॉल सीबरी
46. निम्नलिखित में से कौन एक आदर्शवादी विचारक नहीं है?
(A) हेगेल
(B) ग्रीन
(C) बोसांके
(D) बेन्थम ✔
47. ‘अब तक के समाजों का इतिहास वर्ग संघर्ष का इतिहास है’। यह पंक्तियां किस पुस्तक से हैं?
(A) दास कैपिटल
(B) कंयूनिस्ट मेनिफेस्टो ✔
(C) स्टेट एंड रिवोल्यूशन
(D) पॉवर्टी ऑफ फिलोसोफी
48. ‘अपने ऊपर, अपने शरीर और मन पर व्यक्ति संप्रभु है।’ मिल ने अपने यह विचार किस रचना में प्रकट किए हैं?
(A) ऑन लिबर्टी ✔
(B) यूटिलिटारियनिस्म
(C) प्रिंसिपल्स ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमी
(D) कन्सिडरेशंस ऑन रिप्रसेन्टेटिव गवर्नमेंट
49. किसके अनुसार, ‘राज्य जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं के निमित्त अस्तित्व में आता है और श्रेष्ठ जीवन के लिए अस्तित्व में बना रहता है?’
(A) गार्नर
(B) कोल
(C) मैकियावेली
(D) अरस्तू ✔
50. यदि भारतीय संघ में एक नए राज्य का सृजन करना हो, तो निम्नलिखित अनुसूचियों में से किसे संशोधित किया जाना चाहिए?
(A) पहली अनुसूची ✔
(B) दूसरी अनुसूची
(C) तीसरी अनुसूची
(D) पांचवीं अनुसूची