नाभिकीय रिएक्टर में ऊर्जा उत्पन्न होती है?

(A) नियंत्रित संलयन द्वारा
(B) अनियंत्रित विखंडन द्वारा
(C) नियंत्रित विखंडन द्वारा
(D) अनियंत्रित संलयन द्वारा

Question Asked : [RRB Malda, ASM Exam 28-11-2004]

Answer : नियंत्रित विखंडन द्वारा

नाभिकीय रिएक्टर में ऊर्जा उत्पन्न होती है। एक नाभिकीय रिएक्टर परमाणु ऊर्जा गृह का मुख्य भाग होता है, जिसमें नियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया द्वारा नाभिकीय ऊर्जा का उत्पादन किया जाता है तथा इस ऊर्जा का रचनात्मक कार्यो जैसे विद्युत उत्पादन के लिए उपभोग किया जाता है। नाभिकीय रिएक्टरों की क्रियाविधि कुछ पदार्थों पर जैसे न्यूट्रॉन मंदकों और प्रशीतकों पर भी निर्भर करती है। नाभिकीय रिएक्टर में ईंधन के रूप में प्राय: U-235 और प्लूटोनियम 239 को प्रयोग में लाया जाता है। इस प्रकार नाभिकीय रिएक्टर मे नियंत्रित विखंडन के द्वारा ऊर्जा उत्पन्न होती है।
Tags : आधुनिक भौतिकी भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nabhikiya Reactor Mein Urja Utpann Hoti Hai