Explanation : मुंशी प्रेमचंद की प्रथम कहानी संसार का सबसे अनमोल रत्न है। प्रेमचंद हिंदी कहानी के शिखर पुरुष हैं। उन्होंने कहानियों की 'कर्मभूमि' ही नहीं बदली, बल्कि उनका 'कायाकल्प' भी कर दिया। उन्होंने सन् 1907 में अपनी प्रथम कहानी 'संसार का सबसे अनमोल रत्न' लिखी। यह कहानी उर्दू की पत्रिका 'जमाना' में छपी थी। मुंशी प्रेमचंद जी के द्वारा लिखी हुई कुछ कहानियों में प्रमुख हैं-दो बैलों की कथा, बड़े घर की बेटी, पंच परमेश्वर, बूढ़ी काकी, कफन, ईदगाह, जुलूस, ज्वालामुखी, नादान दोस्त, देवी, बलिदान, घमंड का पुतला, प्रतिशोध, आखिरी मंजिल, दूसरी शादी, गुल्ली डंडा, यह मेरी मातृभूमि है, शराब की दुकान, ठाकुर का कुआं, ईश्वरीय न्याय, कर्मों का फल, नेकी, नमक का दरोगा, राष्ट्र का सेवक, इज्जत का खून, कप्तान साहब, शादी की वजह, नरक का मार्ग, मुफ्त का यश, वफा का खंजर आदि।
....अगला सवाल पढ़े