मुकेश खन्ना ने बी आर चोपड़ा के टीवी धारावाहिक 'महाभारत' में कौनसा किरदार निभाया था? इसका सही जवाब है–
भीष्म। सही जवाब भेजने के लिए आपको
विकल्प C चुनना होगा। आपको बता दे कि मुकेश खन्ना ने बी आर चोपड़ा की महाभारत में भीष्म पितामह की भूमिका निभाई थी। उनका ये किरदार खासा मशहूर हुआ था। बी आर चोपड़ा की 'महाभारत' का पहली बार टीवी पर प्रसारण 1988 में हुआ था। मजेदार बात यह है कि पहले मुकेश खन्ना 'महाभारत' में अर्जुन का किरदार निभाना चाहते थे। भीष्म पितामह के लिए विजेंद्र घाटके फाइनल हुए थे। लेकिन किसी कारण से विजेंद्र घाटके से बात नहीं बन पाई और फिर मुकेश ने भीष्म पितामह का रोल निभाया।
केबीसी 2020 के सीजन 12 का यह
11वां सवाल है। जो 19 मई की रात 9 बजे अमिताभ बच्चन ने पूछा है। आपको इसका जवाब अगले दिन तक यानि 20 मई की रात 9 बजे से पहले देना होगा। अब कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन के लिए
तीन सवाल और पूछे जायेगें। अंतिम सवाल 22 मई को पूछा जायेगा। केबीसी हॉट सीट तक पहुंचने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु पूछे गए किसी भी सवाल के चार विकल्पों में से सही विकल्प का जवाब देना होता है। SMS के जरिए जवाब देने के लिए KBC{space}आपका जवाब (A,B,C or D) {space} उम्र {space} लिंग (पुरुष के लिए M, महिला के लिए F और अन्य के लिए O) लिखकर 509093 पर भेज दें और अगर आप SonlyLIV App से जवाब देना चाहते हैं तो पहले ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करें इसके बाद अपना नाम, उम्र और सही जवाब लिखकर भेज दें। जिसका जवाब सही होगा उसे कम्प्यूटर द्वारा चुना जाएगा और अगले राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आप अमिताभ बच्चन के पूछे किसी भी एक सवाल का सही जवाब देकर भी करोड़पति बनने की प्रक्रिया में सलेक्ट हो सकते है।
हिंदी में जानें : KBC 12 के रजिस्ट्रेशन से हॉट सीट तक पहुँचने के नियम
आपको बता दे कि कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास में यह पहली बार होगा जब केबीसी शो के रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रतियोगियों के चुनाव तक पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होगी। पहले सवालों के जवाबों के आधार पर उम्मीदवारों को चयन होगा और इसके बाद सामान्य ज्ञान की ऑनलाइन परीक्षा भी हो सकती है। इसके बाद जो इंटरव्यू होगा, वो भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से करवाया जाएगा। इंटरव्यू क्लियर करने के बाद केबीसी कंटेस्टेंट्स को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जाने का मौका मिलता है और यहीं से खुलता है हॉट सीट का रास्ता। बता दें कि बिग बी इस शो के साथ पिछले 18 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 से शुरू हुआ ये शो अपने ग्यारह सीजन पूरे कर चुका है। केबीसी 12 की टैग लाइन है -
'हर चीज को ब्रेक लग सकता है...सपनों को नहीं'।....अगला सवाल पढ़े