मुहम्मद बिन कासिम कौन था?

(A) तुर्क
(B) मंगोल
(C) अरब
(D) तुर्क-अफगान

Question Asked : UPPCS 1992

Answer : अरब

मुहम्मद बिन कासिम एक अरब मूल का आक्रमणकारी था। उसने 711-12 ई. में भारत पर आक्रमण किया था। 17 साल की उम्र में भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमी इलाक़ों पर हमला बोला और सिन्धु नदी के साथ लगे सिंध और पंजाब क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा कर लिया। इसने सर्वप्रथम भारत पर जजिया कर लगाया। मुहम्मद बिन क़ासिम का जन्म आधुनिक सउदी अरब में स्थित ताइफ़ शहर में हुआ था। वह उस इलाक़े के अल-सक़ीफ़ क़बीले का सदस्य था। कासिम को उसके ख़लीफ़ा ने बीस वर्ष की आयु में मार दिया। उसकी क़ब्र कहाँ है, यह भी अज्ञात है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन इतिहास
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Muhammad Bin Qasim Kon Tha