मुद्रा की मांग का अर्थ क्या है?

(A) सट्टा उद्देश्य (Speculative Motive) के लिए
(B) लेन-देन गंतव्य के लिए
(C) एहतियात (Precautionary) के लिए
(D) उपरोक्त सभी के लिए

Question Asked : SSC Combined Matric Level, 2001

Answer : उपरोक्त सभी के लिए

कीन्स के अनुसार सुविधाजनक होने के कारण मुद्रा की मांग होती है। कीन्स ने कहा मुद्रा मुख्यत: तीन उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाती है– 1. लेन-देन उद्देश्य – विनिमय और लेनदेन के लिए 2. निवारण उद्देश्य आकस्मिक व्यय के लिए 3. सट्टा उद्देश्य (Speculative Motive) मुद्रा की मांग में परिकल्पना (Seeing Speculation) द्वारा
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mudra Ki Mang Ka Arth