मृदा अपरदन किसे कहते है?

(A) वृक्षों का अविवेकपूर्ण कटाव
(B) त्रुटिपूर्ण फसल चक्र अपनाना
(C) मृदा कणों का ढीला होकर अलग होना
(D) मृदा कणों का का जमाव

Question Asked : [SSC ऑनलाइन स्नातक स्तरीय (T-I) 21 अगस्त, 2017 (III-पाली)]

Answer : मृदा कणों का ढीला होकर अलग होना

मृदा निर्माण की प्रक्रियांए अपक्षय के विभिन्न कारकों द्वारा चट्टानों के विघटन एवं अपघटन से शुरु होती है। अपक्षय एवं अनाच्छादन के विभिन्न कारक भू-तल पर चट्टानों को तोड़-फोड़ कर शैल चूर्ण के रूप में परिवर्तित कर देते हैं, जिनमें चट्टानों से प्राप्त हुए खनिज का मिश्रण होता है। बाद में धीरे-धीरे पेड़-पौधों व जीव-जंतुओं का गला-सड़ा अंश मिलाया जाता है, जिसे ह्राूमस कहा जाता है। मृदा निर्माण पांच मूल कारकों द्वारा नियंत्रित होता है। ये कारक हैं - मूल पदार्थ (शैलें), स्थलाकृति, जलवायु, जैविक क्रियाएं एवं समय।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mrda Apardan Kise Kahte Hai