माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कितने किलोमीटर है?

(A) 8844.43 मीटर
(B) 8858.30 मीटर
(C) 8848.86 किलोमीटर
(D) 8884.86 मीटर

mount-everest

Answer : 8848.86 किलोमीटर

Explanation : माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाई 8848.86 किलोमीटर है। 13 अक्‍टूबर 2019 को नेपाल और चीन के बीच माउंट एवरेस्‍ट की ऊंचाई नापने को लेकर एक आम सहमति बनी, जिसके अनुसार चीन और नेपाल मिलकर माउंट झूमलांगमा और सागरमाथा की ऊंचाई का एलान करेंगे। इसी के तहत 8 दिसंबर 2020 को माउंट एवरेस्‍ट की संशोधित ऊंचाई 8848.86 मापी गई है। इसकी घोषणा नेपाल के विदेश मंत्री ने खुद की। माउंट एवरेस्‍ट की ऊंचाई मौजूदा समय में 8848 मीटर मानी जाती है। अब नई ऊंचाई 8848.86 मापी गई है। ऐसे में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की ऊंचाई और बढ़ गई है। बता दें कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई मापने की कोशिश पिछले साल शुरू की गई थी। इस बेहद जटिल कार्य का अंजाम देने के पिछले साल एक अभियान दल चोटी पर भेजा था। उधर, इस साल तिब्बत की ओर से एवरेस्ट की ऊंचाई मापने के लिए भी एक अभियान दल भेजा।

बता दें कि तिब्बती भाषा में माउंट एवरेस्ट को माउंट क्वामोलैंग्मा के नाम से जाना जाता है। चीन और नेपाल वर्ष 1961 में माउंट एवरेस्ट के शिखर से गुजरने वाले सीमा विवाद को सुलझा चुके हैं। नेपाल के मुकाबले बुनियादी सुविधाओं की अधिकता के चलते दुनिया के अधिकांश पर्वतारोही तिब्बत की तरफ से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई शुरू करते हैं।
Tags : भूगोल
Related Questions
Web Title : Mount Everest Ki Uchai Kitne Kilometre Hai