मोथरे चाकू से चीजों को काटना क्यों मुश्किल है?

(A) किसी दिए गए बल के लिए चाकू द्वारा लगाया गया दाब उसके भोथरेपन में वृद्धि के साथ-साथ बढ़ता है
(B) किसी दिए गए बल के लिए चाकू द्वारा लगाये गये दाब को चाकू की तेज धार कम कर देती है
(C) किसी दिए गए बल के लिए दाब को भोथरा चाकू कम कर देता है
(D) भोथरा चाकू प्रतिच्छेद-क्षेत्र को कम कर देता है

Question Asked : [UPSC CDS Exam, सामान्य ज्ञान परीक्षा, 09-10-2011]

Answer : किसी दिए गए बल के लिए दाब को भोथरा चाकू कम कर देता है

एक तेज चाकू कम दबाव से चीजों को काटती है। तेज चाकू का क्षेत्रफल कम होता है जिससे एक छोटे क्षेत्र पर ही बल और दबाव लगते हैं। एक कुंद चाकू में दबाव और बल दोनों विस्तृत क्षेत्रफल पर लगते हैं और चूंकि कुंद चाकू की धार मोटी होती है, इसके फलस्वरूप कम दबाव का इस्तेमाल हो पाता है। यदि लगाई गई बल समान रहें और क्षेत्र कम हो जाए तो दबाव बढ़ जाता है। समान शक्ति के साथ अगर क्षेत्र बढ़ जाए तो दबाव कम हो जाता हैं।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mothare Chaku Se Cheezo Ko Katna Kyon Mushkil Hai