मिट्टी कितने प्रकार की होती है?

(A) 5 प्रकार
(B) 8 प्रकार
(C) 10 प्रकार
(D) 12 प्रकार

agriculture

Answer : 8 प्रकार

Explanation : भारत में मिट्टी 8 प्रकार की पायी जाती है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Council of Agricultural Research-I.C.A.R.) ने भारतीय मिट्टी को 8 भागों में बांटा है– लाल मिट्टी (Red Soil), काली मिट्टी (Black Soil, लैटेराइट मिट्टी (Laterite Soil), क्षारयुक्त मिट्टी (Saline and Alkaline Soil), हल्की काली एवं दलदली मिट्टी (Peaty and Other Organic soil), रेतीली मिट्टी (Arid and Desert Soil), कांप मिट्टी (Alluvial Soil) और वनों वाली मिट्टी (Forest Soil)।

बता दे कि भू-पृष्ठ की सबसे ऊपरी परत, जो पौधों को उगने व बढ़ने के लिए जीवांश और खनिज प्रदान करती है, मृदा या मिट्टी कहलाती है। मृदा शैल, मलबा और जैव सामग्री का सम्मिश्रण होती है, जो पृथ्वी की सतह पर विकसित होते हैं। मृदा-निर्माण को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक-उच्चावच, जलवायु, जैविक पदार्थ, मूल चट्टान एवं समय हैं। इनके अतिरिक्त मानवीय क्रियाएं भी पर्याप्त सीमा तक का इसे प्रभावित करती हैं। मृदा के घटक खनिज कण, ह्यूमस, जल तथा वायु होते हैं। इनमें से प्रत्येक की वास्तविक मात्रा मृदा के प्रकार पर निर्भर करती है। कुछ मृदाओं में, इनमें से एक या अधिक घटक कम मात्रा में होता है, जबकि अन्य कुछ मृदाओं में इन घटकों का संयोजन भिन्न प्रकार का पाया जाता है।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी भारत
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mitti Kitne Prakar Ki Hoti Hai