मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब किसने जीता?

Who is the Miss World of 2021

(A) टोनी-एन सिंह
(B) कैरोलिना बिलावस्का
(C) ओलिविया येस
(D) मनसा वाराणसी

Answer : कैरोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska)

Explanation : मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) ने जीता। वही, भारत की मनसा वाराणसी प्रतियोगिता में 11वें स्थान पर रहीं। पुर्तो रिको के कोका-कोला म्यूजिक हॉल में ‘मिस वर्ल्ड' के 70वें संस्करण का आयोजन 16 मार्च 2022 को किया गया था। बिलावस्का को 2020 की विजेता जमैका की टोनी-एन सिंह ने ताज पहनाया। पोलैंड ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले 1989 में एनेता क्रेगलिका ने देश के लिए ‘मिस वर्ल्ड' का खिताब अपने नाम किया था। भारतीय-अमेरिकी ‘मिस यूएसए' श्री सैनी प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर और कोटे डी आइवर की ओलिविया येस तीसरे स्थान पर रहीं। मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब जीतने वाली कैरोलिना बिलावस्का माॅडलिंग करती हैं इसके अलावा कैरोलिना पीएचडी करना चाहती है। कैरोलिना एक मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहती हैं। इसके अलावा कैरोलिना स्विमिंग, स्कूबा डाइविंग, टेनिस और बैडमिंटन खेलना काफी अच्छा लगता हैं। इसी के साथ उन्हें मूवीज देखना भी पसंद है और उनकी फेवरिट मूवी ‘इनटचेबल्स’ है। सनद रहे कि ‘मिस वर्ल्ड' 2021 का आयोजन 16 दिसंबर, 2021 को किया जाना था, लेकिन मनसा वाराणसी और 16 अन्य प्रतियोगियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।
Tags : पुरस्कार और सम्मान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Miss World 2021 Ka Khitab Kisne Jita