मिस यूनिवर्स पुरस्कार राशि कितनी है?
How much is Miss Universe prize money
December 15, 2021
, updated on December 16, 2021
(A) 100,000 अमरीकी डालर
(B) 150,000 अमरीकी डालर
(C) 200,000 अमरीकी डालर
(D) 250,000 अमरीकी डालर
Answer : 250,000 अमरीकी डालर
Explanation : मिस यूनिवर्स पुरस्कार राशि 250,000 अमरीकी डालर है। भारतीय मुद्रा में यह राशि करीब 1.89 करोड़ रुपये होती है। विजेता को इनके अलावा भी कई ईनामों से नवाजा जाता है, साथ ही उन्हें कई सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। हालांकि, मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन कभी भी ताज जीतने वाले को दी जाने वाली पुरस्कार राशि का खुलासा नहीं करता है। लेकिन कहा जाता है कि इनाम लाखों के होते हैं। इसके अलावा, मिस यूनिवर्स को न्यूयॉर्क में मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में एक साल के लिए रहने की अनुमति है और इसे मिस यूएसए के साथ साझा करना पड़ता है। इतना ही नहीं, मिस यूनिवर्स के वहां रहने के दौरान, मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा उन्हें राशन के सामान से लेकर कपड़ों तक हर चीज की सुविधा मुहैया कराई जाती है। मिस यूनिवर्स को उनके लुक को हर समय परफेक्ट बनाने के लिए असिस्टेंट और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की एक पूरी टीम भी दी जाती है। यहां तक कि उनके मेकअप के लिए मेकअप प्रॉडक्ट्स, हेयर प्रोडक्ट्स, जूते, कपड़े, ज्वैलरी, स्किनकेयर समेत अन्य चीजों का खर्च भी उन्हें एक साल के लिए दिया जाता है।
वर्ष 1952 में स्थापित यह पुरस्कार 'मिस यूनिवर्स इनकॉर्पोरेशन' द्वारा विश्व के विभिन्न देशों की सुंदरियों में से सर्वश्रेष्ठ बहुमुखी सौंदर्य एवं प्रतिभा का चयन करके प्रदान किया जाता है। कैलिफोर्निया की कपडा कंपनी पैसिफिक मिल्स द्वारा द्वारा यह पुरस्कार शुरू किया गया। अभी तक भारत यह खिताब हरनाज संधू को मिलाकर 3 बार जीत चुका है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
OP Sharma
I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.