मेगस्थनीज किसका दूत था?

(A) सेल्यूकस का
(B) सिकन्दर का
(C) डेरियस का
(D) यूनानियों का
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

asked-questions
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

Answer : सेल्यूकस का

मेगस्थनीज सेल्यूकस निकेटर का राजदूत था, जो मौर्य वंश के संस्थापक चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में भारत आया और यहां 14 वर्षों तक रहा। इसके द्वारा रचित 'इण्डिका' पुस्तक में मौर्ययुगीन समाज एवं संस्कृति का विवरण मिलता है। मेगस्थनीज ने इण्डिका नामक पुस्तक में पाटलिपुत्र ने नगर प्रशासन का उल्लेख किया है। इसके अनुसार, पाटलिपुत्र की प्रशासनिक व्यवस्था 6 समितियों द्वारा (प्रत्येक में पांच सदस्य संचालित होती थी।)
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Megasthnij Kiska Doot Tha