सूरज की रोशनी को उसके संघटक रंगों में कौन विभाजित कर सकता है?

(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) प्रत्याकर्षण
(D) विकिरण

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : अपवर्तन

Explanation : सूरज की रोशनी को उसके संघटक रंगों में अपवर्तन विभाजित कर सकता है। जब सूर्य का प्रकाश प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो वह 'अपवर्तन' के पश्चात् प्रिज्य के आधार की ओर झुकने के साथ-2 विभिन्न रंगों के प्रकाश में बंट जाता है। इस प्रकार से प्राप्त सात रंगों के समूह को वर्णक्रम कहते हैं।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Maujood Suraj Ki Roshni Ko Uske Sanghatak Rangon Mein Kaun Vibhajit Kar Sakta Hai