गणित के चिन्हों के नाम (Mathematical Symbols with Name in Hindi) – गणित के सवाल आप तभी सही हल कर सकते है जबकि गणितीय चिन्हों Mathematical Symbols को आप अच्छी तरह जानते होगें। इसके जाने बिना Mathematical Symbols and their meaning गणित का सवाल हल नहीं हो सकता है। आपकी सुविधा के लिए यहां गणित में प्रयोग होने वाले महत्वपूर्ण गणित के चिन्हों को दिया गया है। आप उनके चिन्ह अर्थ सहित समझ सकते है।
+ = जोड़ (Sum)
– = घटाव (Subtraction)
× = गुणा (Multiplication)
÷ = भाग (Division)
% = प्रतिशत (Percent)
∵ = चूंकि (Since)
∴ = इसलिए (Therefore)
∆ = त्रिभुज (Triangle)
Ω = ओम (Ohm)
∞ = अनंत (Infinite)
π = पाई (Pi)
ω = ओमेगा (Omega)
° = अंश (Degrees)
⊥ = लंब (Perpendicular)
θ = थीटा (Theta)
Φ = फाई (fi)
β = बीटा (Beta)
= = बराबर (Equal)
≠ = बराबर नहीं है (Not Equal)
√ = वर्गमूल (Square root)
? = प्रश्न वाचक (Question Marks)
α = अल्फा (alpha)
∥ = समांतर (Parallel)
~ = समरुप है ( Is Similar)
: = अनुपात (Ratio)
: : = समानुपात (Proportion)
^ = और (More)
! = फैक्टोरियल (Factorial)
f = फलन (Function)
@ = की दर से (At the rate)
; = जैसा कि (As)
/ = प्रति (By)
( ) = छोटा कोष्टक (Small Bracket)
{ } = मझला कोष्टक (Medium Bracket)
[ ] = बड़ा कोष्टक (Big Bracket)
> = से बड़ा (Greater than)
< = से छोटा (Smaller than)
≈ = लगभग (Approx.)
³√ = घनमूल (Cube Root)
τ = टौ (Tau)
≌ = सर्वागसम (Congruent)
∀ = सभी के लिए (For all)
∃ = अस्तित्व मे है (Exists)
∄ = अस्तित्व मे नहीं है (Does not exist)
∠ = कोण (Angle)
∑ = सिग्मा (Sigma)
Ψ = साई (Sai)
δ = डेल्टा (Delta)
λ = लैम्डा (Lambda)
∦ = समांतर नहीं है (Not parallel)
≁ = समरूप नहीं हैं (Are not identical)
d/dx = अवकलन (Differential)
∩ = समुच्चयों का सर्वनिष्ठ (Common of sets)
∪ = समुच्चयो का सम्मिलन (Annexation)
iff = केवल और केवल यदि (Only and only if)
∈ = सदस्य है! (is a member!)
∉ = सदस्य नहीं हैं (not a member
def = परिभाषा (Definition )
μ = म्यूं (mu)
∫ = समाकल (Integral)
⊂ = उपसमुच्चय है (Is Subset)
⇒ = संकेत करता है (Indicates)
I l = मापांक (Modulus)
‘ = मिनट ( Minute)
” = सेकंड (Second)
You can solve Mathematics questions correctly only when you know Mathematical Symbols very well. Without this, the question of cannot be solved. For your convenience, here are important math symbols used in mathematics. You can understand their signs with meaning.