मरुस्थलीय पौधों की जड़ लम्बी होती है, क्योकि :

(A) भूमि का उच्च तापमान जड़ो को लम्बा होने हेतु प्रोत्साहित करता है
(B) जड़े पानी की तलाश में लम्बी हो जाती है
(C) भूमि में पानी नहीं होता। अत: यह सख्त होकर जड़ों पर दबाव डालती है जिससे वे लम्बी हो जाती हैं
(D) जड़ें सूर्य की गर्मी के विपरीत दिशा में बढ़ती हैं

Question Asked : UPPSC 1996

Answer : जड़े पानी की तलाश में लम्बी हो जाती है

जड़ों की विशेषता होती है कि वे पौधे के लिए जल संभरण का कार्य करती है यही कारण है कि मरुस्थलीय क्षेत्र में जल का स्तर अतयधिक नीचे होने के कारण ये जल की खोज में काफी नीचे तक पहुंच जाती है। मरुस्थलीय क्षेत्रों में वार्षिक वर्षा लगभग नग.य होने के कारण जल का स्तर बहुत नीचे रहता है जिससे वहां कम पानी सोखने वाले पौधे ही उगते हैं तथा जिनकी पतियां कटीली या जल अवशोषित न करने वाली होती है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Marusthali Podho Ke Jad Lambi Hoti Hai Kyonki