Explanation : मार्कोस कमांडो की सैलरी करीब 44,500/- रुपये होती है। 6वें वेतन आयोग के अनुसार उनका भुगतान कुछ इस प्रकार है: मूल भुगतान -25,800/-, गोताखोर भत्ता-6,700/- और मार्कोस भत्ता-12,000/- इस तरह कुल भुगतान कुल-44,500/- होगा। मार्कोस या समुद्री कमांडो (पहले समुद्री कमांडो फोर्स या एमसीएफ के रूप में जाना जाता था) भारतीय नौसेना की एक विशेष बल इकाई है जिसे 1987 में स्थापित किया गया था। स्पेशल ऑपरेशन के लिए इंडियन नेवी के इन कमांडोज को बुलाया जाता है। ये कमांडो हमेशा सार्वजनिक होने से बचते हैं। मार्कोस हाथ पैर बंधे होने पर भी तैरने में माहिर होते हैं। नौसेना के सीनियर अफसर की मानें तो परिवार वालों को भी उनके कमांडो होने का पता नहीं होता है। मार्कोस का मकसद आतंकियों को उन्हीं के तरीके से मारना, जवाबी कार्रवाई, मुश्किल हालात में युद्ध करना, लोगों को बंधकों से मुक्त कराना जैसे खास ऑपरेशनों को पूरा करना है। मुबंई हमले में मार्कोस ने भी आतंकियों को काबू किया था।....अगला सवाल पढ़े
Master Warrant Officer AIR FORCE GAUTAM RAI, July 31, 2021
Iske liye aapko pahle Navy Me Bharti Hona padega Iske Bad markos ke liye aawedan dena hoga. Phir ek mahine ki jabardast training hogi. Training qualified karne ke bad ho markos ban paoge. Bahut hard training hoti hai.
रजत कुमार, July 30, 2021
मारकोस बनने के लिए आयू ( age limit) कितनी होनी चाहिए और मारकोस मे किस किस डिपार्टमेंट से जा सकते हैं ?
अंकित यादव, July 22, 2021
मुझे मार्कोस कमांडो बनना है मैं कैसे बनूंगा मैं गाजीपुर का हूं उत्तर प्रदेश का हूं मार्कोस कमांडो कैसे बनते हैं बताइए सर
भारत में रोबोटिक्स बाजार तेजी से बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023 तक भारत में रोबोटिक्स बाजार 711.10 मिलियन अमेरिकी डॉलर होने की उम्मीद है। यह करीब 6.25 फीसदी की वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से बढ़ रहा है और वर्ष 2027 तक इसके करीब 915.50 ...Read More
रोबोटिक्स (Robotics) एक ऑटोमेटिक मैकेनिकल डिवाइस है, जो कंप्यूटर प्रोग्राम या इलेक्ट्रॉनिक मशीनों की मदद से आपके द्वारा सौंपे गए कामों को पूरा करता है। यह एक ऐसा सिस्टम है, जिसमें सेंसर्स कंट्रोल सिस्टम पावर सप्लाई और सॉफ्टवेयर आदि सभी चीजें होती है। ...Read More
लॉ (Law) के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद तीन साल का एलएलबी कोर्स करना होगा। एलएलबी में एडमिशन के लिए कुछ यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती हैं वहीं कई यूनिवर्सिटी मेरिट के आधार पर प्रवेश देती हैं। एल ...Read More
एंटरप्रेन्योर (Entrepreneur) का मतलब उद्यमी या व्यवसायी से होता है। एक एंटरप्रेन्योर प्रॉफिट कमाने के उददेश्य से एक नए बिजनेस को व्यवस्थित और प्रबंधित करता है। एंटरप्रेन्योर को अक्सर मार्केट में अवसरों की पहचान करने तथा उनकी क्षमता और उन अवसरों को सफ ...Read More
एक क्वालीफाई आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर (Ayurvedic Doctor) बनने के लिए बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) कोर्स करना जरूरी है। इसमें आप नीट-यूजी परीक्षा के जरिए एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स की कुल अवधि साढ़े पांच साल है जिसमें एक साल की इंटर्न ...Read More
यूजीसी नेट जेआरएफ के लिए जहां आवेदकों की आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित है। वहीं लेक्चरर या सहायक प्रोफेसर बनने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो परीक्षा में शामिल होने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% अंक प्राप्त करना ...Read More
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट (UGC-NET) परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। जिसमें छात्र स्नातकोत्तर स्तर पर शामिल किसी भी विषय का स्वेच्छानुसार चयन कर सकते हैं। परीक्षा की अधिसूचना मार्च और सितंबर माह में जारी की जाती है, वहीं परी ...Read More
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा इस बार 21 फरवरी, 2023 से आरंभ होगी। इसकी परीक्षा अब ऑनलाइन यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाती है। यह परीक्षा एक ही सत्र में आयोजित की जाती ...Read More
भारत में हेल्थकेयर सेक्टर में कभी भी मंदी का ज्यादा असर नहीं पड़ता है। हेल्थकेयर सेक्टर में नर्सिंग भी एक अभिन्न अंग है, जिसमें प्रशिक्षित विशेषज्ञों की मांग हमेशा बनी रहती है। यदि आप नर्सिंग के क्षेत्र में एक मान्यता प्राप्त डिग्री ले लें, तो सरकारी ...Read More
Explanation : भारत में मुख्यत चार एजेंसियां सरकारी बैंक में नौकरी (Government Bank me Job Kaise Paye) के लिए परीक्षा संचालित करती हैं - इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेेक्शन (आईबीपीएस), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( ...Read More
Web Title : Markos Kamado Kee Salary Kitani Hoti Hai
Iske liye aapko pahle Navy Me Bharti Hona padega Iske Bad markos ke liye aawedan dena hoga. Phir ek mahine ki jabardast training hogi. Training qualified karne ke bad ho markos ban paoge. Bahut hard training hoti hai.