मनुष्य के दिल का वजन कितना होता है?

(A) 250 ग्राम
(B) 300 ग्राम
(C) 350 ग्राम
(D) 250 से 350 ग्राम

human-heart

Answer : 250 से 350 ग्राम

मनुष्य के दिल का वजन 250 से 350 ग्राम होता है। यह 12 सेमी लंबा, 8 सेमी चौड़ा और 6 सेमी मोटा यानि आपकी दोनों हाथों की मुठ्ठी के आकार का होता है। आपका दिल एक मिनट में 72 बार और पूरे दिन में लगभग 103680 बार बार धड़कता है। आपका दिल एक बार धड़कने से 70ml और 1 मिनट में 4.7 लीटर और पूरे दिन में लगभग 7570 लीटर और पूरे जीवन में लगभग 16 करोड़ लीटर खून पंप करता है।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manushya Ke Dil Ka Wajan Kitna Hota Hai