मनुष्य के दांत कितने प्रकार के होते हैं?

(A) दो प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) चार प्रकार के
(D) पांच प्रकार के

teeth

Answer : चार प्रकार के

Explanation : मनुष्य के दांत चार प्रकार के होते हैं। पहला – छेदक या कृंतक (incisor), जो काटने का दाँत होते है। दूसरा – भेदक या रदनक (canine), जो फाड़ने के दाँत होते है। तीसरा –अग्रचर्वणक (premolar) और चौथा – चर्वणक (molar), जो चबाने के दाँत होते है। मनुषय के मुंह के अंदर ऊपरी तथा निचले दोनों जबड़ो में दाँतो की एक-एक पंक्ति पायी जाती हैं। मनुष्य के एक जबड़े में 16 दांत और दूसरे जबड़े में 16 दांत तथा कुल 32 दांत होते हैं। जबड़े के प्रत्येक ओर दो कृन्तक (Incisors) एक रदनक (Canine), दो अग्र चवर्णक (Premolars) तथा तीन चवर्णक (Molars) दाँत पाए जाते हैं। आपको बता दे कि मनुष्य के दांत दो ही बार निकलते हैं। पहली बार बाल्य अवस्था में 20 दांत निकलते हैं जिन्हें दूध के दाँत कहते हैं और वयस्क अवस्था में 32 दांत होते हैं।
Tags : मानव शरीर सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manushya Ke Dant Kitne Prakar Ke Hote Hain