मनोविश्लेषण सिद्धांत का प्रस्ताव किसने किया था?

(A) सिगमंड फ्रायड
(B) माइसल एच. एरिक्सन
(C) जीन पिएगेट
(D) अल्बर्ट बांडुरा

Answer : सिग्मंड फ्रायड (Sigmund Freud)

Explanation : मनोविश्लेषणत्मक (Proposed Psychoanalytic) सिद्धांत का प्रस्ताव सिग्मंड फ्रायड (Sigmund Freud) ने दिया था। इस सिद्धांत की यह मान्यता है कि प्रारम्भ में बच्चे अपने माता-पिता तथा अन्य लोगों के व्यवहारों का अनुकरण करके वंछित व्यवहार करते है तथा आगे चलकर उनका आंतरीकरण (Internalization) करते है। इस प्रकार स्थापित नैतिक भावना उनको अंतरात्मा (Conscience) का अंग बन जाती है और उनका व्यवहार उसके द्वारा संचालित होने लगता है नैतिकता के विकास में माता-पिता के साथ स्थापित होने वाला तादात्मीकरण (Identification) भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manovishleshan Siddhant Ka Prastav Kisne Kiya Tha