मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?

(A) नवंबर 2014
(B) अप्रैल 2014
(C) अक्टूबर 2014
(D) जनवरी 2015

narendra-modi

Answer : अक्टूबर 2014

Explanation : मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी। इसकी पहली कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कम से कम खादी का एक वस्त्र उपयोग करने की अपील की थी। जिसके बाद खादी की बिक्री में 120 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया था। तब से लेकर अब तक प्रधानमंत्री स्वच्छता और स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा और परीक्षा के मुद्दों पर बात कर चुके हैं। मन की बात कार्यक्रम के जरिए मोदी लोगों से संवाद स्थापित करते हैं और लाखों लोग उन्हें रेडियों पर सुनते हैं। इस कार्यक्रम को 18 भाषाओं के अलावा 33 बोलियों में प्रसारण किया जाता है। इसके अलावा इस कार्यक्रम को हिंदी के अलावा अंग्रेजी में भी प्रसारित किया जाता है। साल 2015 में तो प्रधानमंत्री के साथ तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम में शिरकत की थी और देश के लोगों के साथ अपने मन की बात की थी। 25 नवंबर 2018 को 'मन की बात' कार्यक्रम के 50 एपिसोड पूरे हुए थे। इस कार्यक्रम के गोल्डन जुवली प्रसारण के अवसर पर पीएम मोदी ने रेडियोे के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि रेडियो की बराबरी कोई नहीं कर सकता है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम के चलते ना सिर्फ लोगों को बल्कि आकाशवाणी को भी काफी लाभ हुआ है। मोदी के मन की बात कार्यक्रम के चलते इसपर आने वाले विज्ञापनों की कीमत बढ़ी है, जिसके चलते आकाशवाणी को करोड़ों रुपए की अतिरिक्त कमाई होती है।
Tags : आकाशवाणी प्रधानमंत्री मन की बात
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mann Ki Baat Karyakram Ki Shuruat Kab Hui