मंगलसूत्र उपन्यास किसने पूरा किया?

(A) मोहन राकेश
(B) अमृतराय
(C) शैलेश मटियानी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अमृतराय

Explanation : मुंशी प्रेमचंद का मंगलसूत्र अधूरा उपन्यास उनके पुत्र अमृतराय ने पूरा किया। इसका प्रकाशन अनेक वर्ष बाद 1948 में हुआ। मुंशी प्रेमचंद का अंतिम उपन्यास 'मंगलसूत्र' है। इसी उपन्यास के रचना के दौरान 8 अक्टूबर 1936 को लंबी बीमारी के कारण उनका निधन हो गया। प्रेमचंद्र के अन्य प्रमुख उपन्यास हैं-सेवासदन (1918), प्रेमाश्रम (1922), रंगभूमि (1925), कायाकल्प (1926), निर्मला (1927), गबन (1931), कर्मभूमि (1933) और गोदान (1936)। ये सभी प्रेमचंद्र के मौलिक उपन्यास हैं। प्रेमचंद्र ने 200 कहानियाँ भी लिखी हैं। जो 'मानसरोवर' के आठ भागों में संकलित है। उनकी कुछ प्रसिद्ध कहानियाँ हैं-आत्माराम, बूढ़ी काकी, परीक्षा, शतंरज के खिलाड़ी, इस्तीफा, पूस की रात, ठाकुर का कुआँ, ईदगाह, नशा, बड़े भाई साहब, कफन, गृहदाह, अलग्योझा आदि।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mangalsutra Upanyas Kisne Pura Kiya