मंडला किसकी राजधानी थी?

(A) सिंधिया की
(B) होल्कर की
(C) गोंड की
(D) परमार की

Answer : गोंड की

Explanation : मंडला गोंड की राजधानी थी। जबलपुर से 96 किमी दूर महिष्मति नामक प्राचीन नगर है, जिसे वर्तमान में मंडला के नाम से जाना जाता है। गोंड वंश की राजधानी मण्डला में बंजर एवं नर्मदा के संगम पर एक दुर्ग विद्यमान है, जो मंडला के दुर्ग के नाम से भी जाना जाता है। नर्मदा नदी इसे तीन ओर से घेरे हुए है, जबकि चौथी ओर एक गहरी खाई बनी पहले इस दुर्ग के चारों ओर पानी था तथा दुर्ग के नीचे एक सुरंग थी जो मदन महल से जुड़ती थी। यह दुर्ग गोंडवंश के राजाओं की राजधानी एवं शक्ति का प्रमुख केंद्र रहा है, जिसका निर्माण प्रख्यात गोंड राजा नरेश शाह ने करवाया था। गोंड वंश के शासकों में सर्वाधिक प्रसिद्ध रानी दुगार्वती भी थी। 1857 की क्रांति में इस वंश के शंकरशाह ने हिस्सा लिया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mandla Kiski Rajdhani Thi