मानव शरीर में स्वेद ग्रंथियां कहां पाई जाती है?

(A) शिरोवल्क
(B) काँख (बगल)
(C) हथेलियाँ
(D) उपयुक्त सभी जगह

Answer : उपयुक्त सभी जगह

Explanation : मानव शरीर में स्वेद ग्रंथियां त्वचा में पायी जाती है। यह ग्रंथियाँ हथेली, तलुओं और बगल में सवार्धिक होती हैं। स्वेद ग्रंथियां (Sweat glands) सरल नलिकाकार ग्रंथियाँ हैं जिसका निचला भाग त्वचा के अंदर और उसका छिद्र त्वचा में बाहर खुलता है। इन ग्रंथियाँ से पसीने का स्रावण होता है। जिसमें जल, लवण एवं नाइट्रोजन युक्त वर्ज्य पदार्थ रहते हैं। यह शरीर में जल तथा लवण का संतुलन बनाने में सहायता करता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manav Sharir Mein Sved Granthi Kaha Payi Jati Hai