मानव शरीर में कंठ को क्या कहा जाता है?

(A) अनुनादक तंतु (Resonator cord)
(B) स्पन्दशील तंतु (Vibratory cord)
(C) वॉयस बॉक्स (Voice box)
(D) थायरोरीटेनॉयड (Thyroarytenoid)

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : वॉयस बॉक्स (Voice box)

Explanation : मानव शरीर में कंठ को वॉयस बॉक्स कहा जाता है। वाकयंत्र या स्वरयंत्र, श्वसन तंत्र का एक भाग है जिनमें ध्वनि उत्पन्न करने वाला वाकतंतु अंतर्विष्ट होता है। यह ग्रसनी और श्वासनली के मध्य स्थित है। वाकतंतु मांसपेशी की दो पट्टियां हैं जो स्वरयंत्र के अंदर 'V' का निर्माण करती हैं। बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Manav Sharir Me Kanth Ko Kya Kaha Jata Hai