मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?

Who is the Man Booker International Award 2018 winner?

(A) ओल्गा टोकर्कज़ुक
(B) अरुंधति रॉय
(C) जार्ज सॉन्डर्स
(D) एना बर्न्स

man-booker

Answer : उत्तरी आयरलैंड की लेखिका एना बर्न्स (Anna Burns)

मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2018 विजेता एना बर्न्स (Anna Burns) है। उत्तरी आयरलैंड की लेखिका एना बर्न्स को उनके उपन्यास ‘मिल्कमैन’ (Milkman) के लिए मैन बुकर पुरस्कार मिला है। बर्न्स की लिखी MilkMan एक महिला की दास्तां है जो एक ऐसे शख्स का सामना कर रही थी जो यौन उत्पीड़न के लिए पारिवारिक रिश्तों, सामाजिक दबाव और राजनीतिक निष्ठा सरीखें हथियारों का इस्तेमाल कर रहा था। MilkMan, बर्न्स का लिखा तीसरा उपन्यास है। वह उत्तरी आयरलैंड की पहली लेखिका हैं जिन्हें अंग्रेजी भाषा साहित्य के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया। बेलफास्ट में जन्मीं एना (56) मैन बुकर पुरस्कार के 49 साल के इतिहास में यह पुरस्कार पाने वाली 17वीं महिला हैं। बुकर पुरस्कार कॉमनवेल्थ या आयरलैंड के नागरिकों की ओर से लिखे गए मौलिक अंग्रेजी उपन्यास के लिए हर साल दिया जाता है। 2008 साल का पुरस्कार भारतीय लेखक अरविंद अडिगा को दिया गया था। गौरतलब है कि अडिगा समेत 5 बार यह पुरस्कार भारतीय मूल के लेखकों को मिला है, जिसमें वी एस नायपॉल, अरुंधति राय, सलमान रश्दी और किरण देसाई आदि शामिल है। मैन बुकर पुरस्कार के विजेता को 52,500 पाउंड (50.85 लाख रुपए) की पुरस्कार राशि दी जाती है।
Tags : पत्रकारिता पुरस्कार और सम्मान
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Man Bukar International Puraskar 2018