माल्थुसियन सिद्धांत किससे संबंधित है?

(A) गरीबी से
(B) रोजगार से
(C) रोगों से
(D) जनसंख्या से

Answer : जनसंख्या से

Explanation : माल्थुसियन सिद्धांत जनसंख्या से संबंधित है। जनसंख्या एवं संसाधनों के बीच संबंधों पर विचार करने का प्रथम श्रेय राबर्ट माल्थस को है। इनके द्वारा दिया गया सिद्धांत 1978 के इनके लेख 'An Essay on the Principle of Population' में प्रकाशित किया गया। यह सिद्धांत जनसंख्या में वृद्धि तथा खाद्यान्न आपूर्ति के वृद्धि के मध्य संबंध की व्याख्या करता है। इनके अनुसार किसी क्षेत्र की जनसंख्या वृद्धि गुणोत्तर श्रेणी में बढ़ती है, जबकि संसाधन सामान्तर श्रेणी में बढ़ते है। अतः एक समय स्थिति ऐसी आती है। जब जनसंख्या एवं संसाधनों के बीच तालमेल बनाना कठिन होता है। इसे ही जनसंख्या विस्फोट की स्थिति कही जाती है।
Related Questions
Web Title : Malthusian Siddhant Kisse Sambandhit Hai