मलिक मोहम्मद जायसी किस काव्यधारा के कवि हैं?

(A) ज्ञानमार्गी काव्यधारा
(B) प्रेमाख्यानक काव्यधारा
(C) नाथपंथी काव्यधारा
(D) रसक काव्यधारा

Answer : प्रेमाख्यानक काव्यधारा

Explanation : मलिक मोहम्मद जायसी प्रेमाख्यानक काव्यधारा के कवि हैं। जायसी अपनी प्रेम, भक्ति एवं साधना के द्वारा प्रभु प्रेम में मग्न रहते हैं। जायसी के ग्रंथ पद्मावत में प्रेम-मार्ग का महत्व, प्रेम की गरिमा, उसका सौंदर्य तथा प्रेम के मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का सुंदर वर्णन किया है। जिस मनुष्य के हृदय में प्रेम का बाण एक बार लग गया है, वही प्रेम के मर्म को जान सकने में समर्थ हो सकता है'प्रेम घाव दुख जान न कोई। जेहि लागै जानै पै सोई।' प्रेमाख्यान काव्यधारा का सर्वस्व प्रेम है। प्रेम ही कर्म है, धर्म है, पंथ है, मंत्र है और प्रेम ही परमात्मा है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Malik Muhammad Jayasi Kis Shakha Ke Kavi Hai