मालविकाग्निमित्रम् (Malavikagnimitram) किसने लिखा?

(A) भस
(B) कविराय
(C) बाणभट्ट
(D) कालिदास

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : कालिदास

Explanation : मालविकाग्निमित्रम् (Malavikagnimitram) कालिदास ने लिखा। 'मालविकाग्निमित्रम्' कालिदास द्वारा रचित संस्कृत नाटक है। यह पांच अंकों का नाटक है। जिसमें मालवदेश की राजकुमारी मालविका तथा विदिशा के राजा अग्निमित्र का प्रेम ओर उनके विवाह का वर्णन है।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Malavikagnimitram Kisne Likha