महावीर स्वामी की कितनी मौसी थी?

(A) तीन मौसी
(B) चार मौसी
(C) पांच मौसी
(D) छ: मौसी

jainism
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

Answer : छ: मौसी

महावीर स्वामी की छ: मौसी थी। महावीर स्वामी का जन्म 599 ईसवी पूर्व बिहार में लिच्छिवी वंश के महाराज सिद्धार्थ और महारानी त्रिशला के घर तीर्थंकर महावीर का जन्म हुआ। महावीर स्वामी के नाना का नाम रजा चेटक था। राजा चेटक की महारानी ने सात ऋद्धियों के समान ही सात पुत्रियों को जन्म दिया था जो क्रमश: प्रियकारिणी, मृगावती, सुप्रभा, प्रभावती, चेलिनी, ज्येष्ठा और चन्दना इन नाम को धारण करने वाली थीं। महावीर स्वामी की माता त्रिशला का दूसरा नाम प्रियकरिणी भी था। इस तरह महावीर स्वामी की छ: मौसियां मृगावती, सुप्रभा, प्रभावती, चेलिनी, ज्येष्ठा और चन्दना थी।

जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्‍म एक क्षत्रिय राजपरिवार में हुआ था। उन्होंने तीस वर्ष की उम्र में ही राजमहल के वैभवपूर्ण जीवन का परित्याग कर दिया। इसके बाद वह साधना की राह पर चल पड़े। उन्‍होंने अपने कठोर तप से सभी इच्छाओं और विकारों पर काबू पा लिया। तब वह वर्धमान से भगवान महावीर कहलाने लगे। लेकिन उनका सफर यहीं नहीं रुका। उन्‍होंने अपना पूरा जीवन जन कल्‍याण को समर्पित कर द‍िया। उन्‍होंने समाज में व्‍याप्‍त कुरूतियों और अंधव‍िश्‍वासों को दूर करने में योगदान द‍िया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mahavir Swami Ki Kitni Mausi Thi