महावीर का प्रथम अनुयायी कौन था?

(A) जामालि
(B) यशोदा
(C) आणोज्जा
(D) त्रिशला

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

Answer : जामालि

महावीर का जन्म 599 ई. पू. के लगभग वैशली के निकट कुण्डग्राम में हुआ था। उनके पिता सिद्धार्थ ज्ञातृक क्षत्रियों के संघ के प्रधान थे जो वज्जि संघ के एक प्रमुख सदस्य थे। उनकी माता त्रिशला अथवा विदेहदत्ता वैशाली के लिच्छवि कुल के प्रमुख चेटक की बहन थी। महावीर की शादी कुण्डिन्य गोत्र की कन्या यशोदा के साथ हुआ। उससे उन्हें अणोज्या (प्रियदर्शना) नाम की पुत्री पैदा हुई। उसका विवाह जामालि के साथ हुआ। जामालि महावीर का दामाद तथा प्रथम अनुयायी/शिष्य बना किंतु जामालि ने ही धर्म में प्रथम भेद उत्पन्न किया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mahaveer Ka Pratham Anuyayi Kaun Tha