महात्मा गांधी की हत्या किसने की थी?

(A) दत्तात्रय परचुरे
(B) गंगाधर दंडवते
(C) नाथूराम विनायक गोडसे
(D) गोपाल गोडसे

mahatma gandhi

Answer : नाथूराम विनायक गोडसे (Nathuram Godse)

Explanation : महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम विनायक गोडसे ने की थी। 30 जनवरी 1948 को गांधीजी ने सरदार पटेल को बातचीत के लिए शाम 4 बजे मिलने के लिए बुलाया था। पटेल अपनी बेटी मणिबेन के साथ तय समय पर गांधीजी से मिलने के लिए पहुंच गए थे। बिड़ला भवन में हर शाम 5 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता था। इस सभा में गांधी जी जब भी दिल्ली में होते तो शामिल होना नहीं भूलते थे। गांधीजी और पटेल के बीच बातचीत पांच बजकर 10 मिनट पर खत्म होने के बाद वे प्रार्थना सभा में चले गए, जो 15 मिनट देरी से शुरू हुई थी। जब गांधी जी प्रार्थना सभा पर अपने आसन तक जा रहे थे तो दोनों तरफ लोग उनका अभिवादन कर रहे थे। उसी वक्त जेब में रिवॉल्वर रखे नाथूराम गोडसे ने पहले गांधी से नमस्कार किया और फिर उनपर गोलियां चला दी। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। ऐसा कहा जाता है कि गांधी जी की हत्या के वक्त उन्होंने 'हे राम' कहा था. दरअसल, वो राम का नाम लेते हुए मरना चाहते थे, लेकिन उस वक्त कुछ भी बोलने की संभावना नहीं थी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी गांधी प्रश्नोत्तरी दक्षिण अफ्रीका
Related Questions
Web Title : Mahatma Gandhi Ki Hatya Kisne Ki Thi