महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण किसके गणतंत्र में हुआ था?

(A) मल्लों के
(B) लिच्छवियों के
(C) शाक्यों के
(D) पालों के

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

Answer : मल्लों के

गौतम बुद्ध की मृत्यु उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुशीनगर में हुई थी। इस स्थान को कुशीनारा और कुशावती नाम से भी जानते हैं। यहां कुशीनारा के मल्लों का राज्य था। गौतम बुद्ध की मृत्यु 483 ई. पू में 80 वर्ष की अवस्था में हुई थी। अशोक ने इस पवित्र स्थान की यात्रा भी की थी तथा यहीं पर एक स्तूप का निर्माण भी करवाया था। यह आज भी बौद्ध तीर्थयात्रियों के एक प्रसिद्ध केंद्र के रूप में विख्यात है। बिहार के बोधगया में बुद्ध ने अपने ज्ञान की प्राप्ति की थी जबकि मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सांची तथा सतना जिले के भरहुत में उनकी मृत्यु से प्राप्त कुछ अवशेषों पर दो स्तूपों का निर्माण करवाया गया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mahatma Buddha Ka Mahaparinirvan Kiske Gantantra Mein Hua Tha