मैगलन अंतरिक्ष यान किस ग्रह हेतु भेजा गया है?

(A) मंगल
(B) शनि
(C) बृहस्पति
(D) शुक्र

Question Asked : UPPSC 2000

Answer : मंगल

मैगलन अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह हेतु भेजा गया है। मंगल ग्रह की सतह लाल होने के कारण उसे 'लाल ग्रह' भी कहते हैं। इस ग्रह पर वायु मंडल अत्यंत विरल है। यह पृथ्वी के अलावा एकमात्र ग्रह हैं, जिस पर जीवन की संभावना व्यक्त की जाती है। इसके उपग्रह हैं — फोबोस तथा डीमोस। इस पर यू एस ए ने अंतरिक्ष यान मैगेलन को भेजा है। सन् 2005 में USA ने रोवर तथा स्प्रिट यान की मंगल की महत्वपूर्ण खोज के लिए भेजा था।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी विश्व का भौतिक भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Magellan Antariksh Yaan Kis Grah Hetu Bheja Gaya Hai