Explanation : मध्य प्रदेश में सबसे अधिक काली मिट्टी पाई जाती है। यह प्रदेश के 47.6 प्रतिशत क्षेत्र में पाई जाती है। काली मिट्टी दो प्रकार की होती है–(i) गहरी काली मिट्टी और (ii) छिछली काली मिट्टी। काली मिट्टी की फसलें हैं-कपास, तिलहन, मोटे अनाज, खट्टे फल। काली मिट्टी मध्य प्रदेश में मालवा पठार, सतपुड़ा के कुछ भाग तथा नर्मदा घाटी में मिलती है। जिले स्तर पर यह मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, खंडवा, खरगौन, इंदौर, देवास, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, गुना, शिवपुरी, सीधी आदि जिलों में फैली है।
....अगला सवाल पढ़े