मध्य प्रदेश में रावण की पूजा कहां होती है?

(A) सागर जिले का ढाना गाँव
(B) शाजापुर जिले का भादखेड़ी
(C) जलबपुर जिले का सीहोरा
(D) मंदसौर में

Answer : मंदसौर में

Explanation : मध्य प्रदेश में रावण की पूजा मंदसौर में होती है। मान्यता के अनुसार मंदसौर का असली नाम दशपुर था तथा यह रावण की धर्मपत्नी मंदोदरी का मायका था, इसलिए इस शहर का नाम मन्दसौर पड़ा, चूँकि मंदसौर रावण का ससुराल था, एवं यहाँ की बेटी रावण से ब्याही गई थी इसलिए यहाँ दामाद के सम्मान की परंपरा के कारण रावण के पुतले का दहन करने की जगह उसे पूजा जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Madhya Pradesh Mein Ravan Ki Puja Kahan Hoti Hai