मध्य प्रदेश में मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी है?
September 29, 2020
, updated on September 30, 2020
(A) राज्यपाल के प्रति
(B) मुख्यमंत्री के प्रति
(C) विधानसभा के प्रति
(D) इनमें से कोई नहीं
Question Asked : MPPCS Pre. 1994
Answer : विधानसभा के प्रति
Explanation : मध्य प्रदेश में मंत्रिपरिषद विधानसभा के प्रति उत्तरदायी है। क्योंकि भारतीय संविधान के अनुसार, केंद्र एवं राज्य दोनों ही जगहों पर मंत्रिपरिषद, क्रमश: लोकसभा एवं विधानसभा के प्रति उत्तरदायी होती है। संविधान द्वारा राज्यों में भी संसदीय शासन व्यवस्था की स्थापना की गई है। संसदात्मक शासन में राज्य की वास्तविक कार्यपालिका शक्ति मंत्रिपरिषद् में निहित होती है जो राज्य की विधान सभा के प्रति उत्तरदायी होती है। संविधान के अनुच्छेद 163 (1) यह उपबंधित करता है कि जिन बातों में इस संविधान द्वारा या इसके अधीन राज्यपाल से यह अपेक्षित है कि वह अपने कृत्यों या उनमें से किसी को अपने विवेकानुसार करे उन बातों को छोड़कर राज्यपाल को अपने कृत्यों का प्रयोग करने में सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद् होगी जिसका प्रधान मुख्यमंत्री होगा। खंड (2) यदि कोई प्रश्न उठता है कि कोई विषय ऐसा है या नहीं जिसके संबंध में इस संविधान द्वारा या इसके अधीन राज्यपाल का अपने विवेकानुसार कार्य करें तो राज्यपाल का अपने विवेकानुसार किया गया विनिश्चय अंतिम होगा और राज्यपाल द्वारा की गई किसी बात की विधिमान्यता इस आधार पर प्रश्नगत नहीं की जायेगी कि उसे अपने विवेकानुसार कार्य करना चाहिए था या नहीं। खंड (3) इस प्रश्न की किसी न्यायालय में जांच नहीं की जाएगी कि क्या मॉीयों ने राज्यपाल को कोई सलाह दी और यदि दी तो क्या दी। अनुच्छेद 164 (1) के अनुसार मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल, मुख्यमंत्री की सलाह पर करेगा तथा मंत्री, राज्यपाल के प्रसादपर्यन्त अपने पद धारण करेंगे। मंत्रियों की इन श्रेणियों के आधार पर मंत्रिपरिषद् और मंत्रिमंडल में अन्तर किया जाता है। प्रथम स्तर के मंत्रियों को सामूहिक रूप से मंत्रिमंडल या कैबिनेट कहते हैं और तीनों ही स्तरो के मंत्रियों को सामूहिक रूप से मंत्रिपरिषद् कहते हैं। इस प्रकार मंत्रिपरिषद् एक बड़ी इकाई है और मंत्रिमंडल एक छोटी इकाई। मंत्रिमण्डल चक्र के भीतर चक्र है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
OP Sharma
I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.