मादा मच्छर रक्त चूसने का कार्य क्यों करती है?

(A) मलेरिया फैलाने के लिए
(B) संक्रमण फैलाने के लिए
(C) अपने जीवन को बचाने के लिए
(D) अंडे देने के लिए

Answer : अंडे देने के लिए

Explanation : मादा मच्छर स्वस्थ अंडे देने के लिए रक्त चूसने का कार्य करती है। अंडे देने का कार्य नर मच्छर (Male Mosquito) का नहीं होता इसलिए नर मच्छर रक्त नहीं चूसता है। एक मादा मच्छर 500 से अधिक अंडे देती है। डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां भी मादा मच्छरों को काटने से होती है। वहीं नर मच्छर तो पेड़-पौधों के रस से काम चला लेते हैं। आपको बता दे कि मच्छरों का जीवन 2 महीने से ज्यादा का नहीं होता है। वहीं मादा मच्छर, नर मच्छर के मुकाबले काफी ज्यादा दिनों तक जीता है। अगर नर मच्छरों की लाइफ के बारे में बात करें तो वो दिन ही जीवित रह पाते हैं और मादा मच्छर 6 से 8 हफ्तों तक जिंदा रहता है। दरअसल मादा मच्छर हर तीन दिन में अंडे देते हैं और मादा मच्छर करीब 2 महीने तक जीवित रह सकते हैं।
Tags : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mada Machar Rakt Chosne Ka Karya Kyon Karti Hai