लूनी नदी का उदगम स्थल कहाँ से है?

(A) मध्य प्रदेश में महू की पहाड़ियों
(B) अरावली की श्रेणियों
(C) खंभात की खाड़ी
(D) विराटनगर की पहाड़ियाँ

Answer : अरावली की श्रेणियों (Aravalli Range)

Explanation : लूनी नदी का उदगम स्थल अरावली की श्रेणियों (Aravalli Range) से है। इसकी कुल लंबाई 495 किलोमीटर है। अरावली की पहाड़ियों से निकलकर लूनी नदी में बायीं ओर से मिलने वाली सहायक नदियाँ - सूकड़ी, मीठड़ी, बाण्डी खारी, जवाई, लीलड़ी, गुहिया एवं सागी है। लूनी नदी में दायीं ओर से मिलने वाली एकमात्र सहायक नदी जोजड़ी है। लूनी नदी पश्चिमी राजस्थान की सर्वाधिक उपयोगी नदी है, क्योंकि यह मरुस्थलीय प्रदेश से प्रवाहित होती हुई शुष्क धरती एवं इस क्षेत्र के निवासियों की प्यास बुझाती है। यह जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालौर जिलों के क्षेत्रों में लगभग 320 किमी. प्रवाहित होती हुई अंत में कच्छ के रन में चली जाती है। यह केवल वर्षा काल में प्रवाहित होती है। अरावली की श्रेणियों से निकलकर इसमें कई छोटी-छोटी जल धाराएँ मिलती हैं। लूनी नदी की यह विशेषता है कि इसका पानी बालोतरा तक मीठा है उसके पश्चात् खारा हो जाता है।
Tags : भारत की नदियाँ भूगोल प्रश्नोत्तरी लूनी नदी
Related Questions
Web Title : Luni Nadi Ka Udgam Sthal Kaha Se Hai