लॉर्ड्स मैदान कहां स्थित है?

(A) न्यूज़ीलैंड
(B) लंदन
(C) आॅस्ट्रेलिया
(D) ​दक्षिण अफ्रीका

cricket

Answer : लंदन

लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान लंदन के सेंट जोन्स वुड में स्थित है। यह मैदान आमतौर पर 'होम आॅफ क्रिकेट' के नाम से भी जाना जाता है। यह मैदान 18वीं शताब्दी में थॉमस लार्ड्स द्वारा बनाया गया था। यह अभी मेरिलबोन क्रिकेट क्लब एमसीसी के स्वामित्व में है। यहां दुनिया का सबसे पुराना और बड़ा खेल संग्रहालय मौजूद है। लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर 22 जून, 1814 को पहला मैच मेरिलबोन क्रिकेट क्लब बनाम हर्टफोर्डशायर के बीच खेला गया था। आज लॉर्ड्स अपने मूल स्थान पर नहीं है, वर्ष 1787 और 1814 के बची लॉर्ड द्वारा यहां स्थापित तीन मैदानों में से यह तीसरा है। इस मैदान की दर्शक क्षमता 30,000 है। इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच वर्ष 1884 में इंग्लैंड और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मैदान पर आॅस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 1930 में 729 रन बनाए, जो यहां का सबसे बड़ा स्कोर है। लॉडर्स में शतक बनाने और एक पारी में पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ियों का नाम आॅनरेरी बोर्ड पर दर्ज होता है, जो कि हर खिलाड़ी का सपना रहता है। यहां की मीडिया सेंटर सबसे खास है, जिसे वर्ष 1999 में द रॉयल इंस्टीट्यूट आॅफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स स्टर्लिंग प्राइज से नवाजा गया।
Tags : लंदन
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lords Maidan Kahan Sthit Hai